हाथरस
यूपी के हाथरस में साल 2020 में गैंगरेप की शिकार युवती के भाई का कहना है कि उनका परिवार एक तरह से ‘उम्रकैद’ काट रहा है और जो कोई भी उनका दर्द समझेगा, उनकी आवाज उठाएगा परिवार उसका शुक्रिया अदा करेगा। युवती के भाई संदीप सिंह ने यह भी कहा कि उसकी बहन की अस्थियां घर पर रखी हैं और उनका विसर्जन तभी किया जाएगा जब परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।
‘हम पीड़ित हैं और कुछ नहीं कर सकते’
पीड़िता के भाई ने कहा कि परिवार पिछले 5 सालों से न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी हमारा मुद्दा उठाएगा और हमारा दर्द समझेगा, हम उसका शुक्रिया अदा करेंगे चाहे वह सरकार हो या कोई और।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तो एक तरह से उम्रकैद काट रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है तो हम देखेंगे। सरकार हो या विपक्ष, हमारे लिए सब बराबर हैं। हमें अदालत से भी पूरा न्याय नहीं मिला है। पांचवां साल बीत चुका है और हम अब भी अदालत और सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं। हम पीड़ित हैं और कुछ नहीं कर सकते।’’
राहुल गांधी की पोस्ट पर BJP का रिएक्शन
वहीं, राहुल गांधी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘विपक्ष का रवैया नकारात्मकता से भरा है। वे विकृत तथ्य पेश करके जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं। हालांकि, आम जनता उनके द्वारा लगाए गए सभी निराधार आरोपों को खारिज कर रही है। फिर भी वे उसी ढर्रे पर चल रहे हैं।’’
राहुल-प्रियंका ने 2020 में भी परिवार से की थी मुलाकात
हाथरस में परिवार से मिलने के बाद राहुल ने आरोप लगाया था कि उनके (परिवार) साथ ‘‘अपराधियों’’ जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कांग्रेस के अनुसार, इस साल की शुरुआत में परिवार ने गांधी से संपर्क किया था और ‘‘न्याय’’ पाने में उनका सहयोग मांगा था। पार्टी ने युवती के पिता द्वारा विपक्ष के नेता को लिखा गया एक पत्र भी साझा किया था। गांधी ने परिवार के साथ उनके घर पर लगभग 35 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन अक्टूबर 2020 को हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और घोषणा की थी कि वे मृतक को न्याय सुनिश्चित करने के लिए लड़ेंगे।
जानें पूरा मामला
19 वर्षीय युवती के साथ 14 सितंबर 2020 को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसे इलाज के लिए अलीगढ़ और बाद में दिल्ली ले जाया गया, जहां 29 सितंबर 2020 को उसकी मृत्यु हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार 30 अक्टूबर को तड़के किया गया। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया था। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि दाह संस्कार ‘‘परिवार की इच्छा के अनुसार’’ किया गया था। प्रारंभिक पुलिस जांच के बाद, सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और सभी चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।