बनमनखी(पूर्णियां)(खबर सूत्र)
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी के प्रांगण में 10 वी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी योग शिविर का आयोजन धूमधाम से किया गया l शिविर में बढ़ चढ़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई की छात्राओं के साथ ही साथ अन्य छात्राएं भी योग शिविर में भाग लेकर अनेकानेक योगाभ्यास के विभिन्न आयामों को परिलक्षित किया, यथा – आलोम,विलोम ,प्राणायाम, कपालभाती ,सूर्य नमस्कार ,भंवरी इत्यादि योगा करवाई l योग कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रभा योग ट्रेनर के रूप में योग के प्रत्येक पहलुओं को समझाते हुए योग विधि को उद्धृत कर पहले योग करके दिखाई तत्पश्चात शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा योग किया गया l योग शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई के महाविद्यालय के समन्वयक प्रोoअर्पणा कुमारी ने योग पर प्रकाश डालते हुए बताई कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश रहा है हमारे देश के ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के अंतर्राष्ट्रीय महासभा के उदघाटन भाषण में योग के महत्व को बताते हुए योग को विश्व दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव दिए थे l जिस प्रस्ताव को दुनिया के175 देशों का समर्थन मिला और 21 जून 2015 से विश्व के प्रायः सभी देशों ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प लिए lहमारे ही देश के परंपरा को अपनाकर आज विश्व के विभिन्न मुल्कों में योग को नित्य क्रिया के तहत एक क्रिया में योग को शामिल किया l
योग को संस्कृत भाषा का एक शब्द
योग शिविर की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोo महेंद्र राय ने योग को संस्कृत भाषा का एक शब्द बताएं जिसका अर्थ होता है जोड़ना विश्व बंधुत्व के भावना को एकीकृत करने का योग को एक बहुत बड़ा माध्यम बताया उन्होंने बताएं कि हमारे देश में योग का इतिहास अति प्राचीन है क्योंकि ईशापूर्व सिंधु घाटी सभ्यता का विघटन हो गया था आज जो पंजाब के किले पर रखाल दास बनर्जी के नेतृत्व में खुदाई हो रहा है उसमें भी योग मुद्रा में कई एक मूर्तियों के आकृतियां प्राप्त हो रही है इस वर्ष अर्थात 2024 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है ” स्वयं और समाज के लिए योग” l योग एक संतुलनकारी क्रिया है जो विचार को क्रिया के साथ जोड़ती है जिसमें शारीरिक ,मानसिक, आध्यात्मिक और आत्मिक पहलुओं को जोड़ते हुए स्वस्थ समाज कल्याण के लिए यह एक समग्र मार्ग प्रदान करता है आज के तेज रफ्तार जीवन में शांति स्थापना करने की अत्यंत आवश्यककारी स्रोत है l
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य छात्राओं के साथ ही साथ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे l