मध्य प्रदेश इंदौर
रिपोर्ट – संजना प्रियानी
इंदौर छावनी अनाज मंडी से 20 क्विंटल डालर चना चोरी:सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश, केस दर्ज
छावनी अनाज मंडी के एक गोदाम से बदमाश 20 क्विंटल चना चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज में ठेले पर चना रखकर ले जाते हुए बदमाश कैद हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। रावजी बाजार थाने में फरियादी कन्हैया गर्ग निवासी नौलखा मेन रोड की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज हुआ है। उनका नई अनाज मंडी पुरानी स्टेट बैंक के पास छावनी में ऑफिस और गोदाम है। सुबह जब अपने ऑफिस पहुंचे तो चोरी का पता लगा। गोदाम पहुंचे तो गोदाम के दरवाजे टूटे थे।
बदमाश ने दरवाजे को चौड़ा कर अंदर जाने का रास्ता बनाया और गोदाम में रखे 20 क्विंटल काबुली डॉलर चना ठेले पर रखकर ले गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। फुटेज के आधार पर बदमाश का पता लगाने में पुलिस जुटी है।