उज्जैन में रिमझिम बारिश के बीच दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
उज्जैन जिले में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राजभाऊ महाकाल स्टेडियम दशहरा मैदान में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों युवाओं और वृद्धजनों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया,दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” स्वयं एवं समाज के लिए योग”की थीम पर आयोजित किया गया। योग के दौरान बारिश भी होने लगी लेकिन योग के प्रति सभी का उत्साह बना रहा।
इस अवसर पर संसद,विधायक उज्जैन उत्तर,नगर निगम सभापति , महापौर, तथा संभागायुक्त उज्जैन, पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस महानिदेशक,कलेक्टर,एसपी ,जिला आयुष अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवंअधिकारीसम्मिलित
हुए,,इसी प्रकार उज्जैन में अनेक सामाजिक संगठन द्वारा भी योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया,,