उज्जैन
बिहार से लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार (29दिसंबर) को उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. वे महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए. जिसके बाद एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म को महाकाल को माना जाता है ये जो मृत लोक हैं ये उसके सर्वोश्री महादेव हैं. मैं पांच साल बाद यहां आया हूं यहां सब कुछ अद्भुत है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यहां के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा. भगवान न करें कभी किसी औरंगजेब की नजर सनातन धर्म पर पड़े.
वहीं पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर विवादित बयान दिया था. दरअसल, लालू यादव को भारत रत्न देने को लेकर सवाल किया गया था. जिसपर उन्होंने कहा कि लालू यादव मूर्ख हैं उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. इससे पहले 25 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी. उनके बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई थी.