मध्य प्रदेश – खरगोन
खरगोन के थाना मंडलेश्वर क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास बड़वाह रोड़ पर एक 04 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता हैं। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल से हुई जानकारी प्राप्त हुई थी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि नाहर सिंह तथा पायलेट दीपक योगी ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की। परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत डायल-112/100 स्टाफ द्वारा बालक को श्री नगर कॉलोनी में माँ प्रीति धनगर पति आशुतोष धनगर के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक स्कूल बस से उतर कर घर न जाकर रास्ता भटक गया था।