मध्य प्रदेश/जबलपुर
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जबलपुर में प्रदर्शन के दौरान राज्य में बढ़ते रेप के मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “24 घंटे में 6 रेप के मामले सामने आए हैं। आखिर मध्य प्रदेश रेप की राजधानी कैसे बन गया?” पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अपील की, “जागो मोहन भैया, आप गृहमंत्री भी हो।”
जनसभा में पटवारी ने बीजेपी की सरकार को अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने कहा, “यह सरकार केवल नेताओं की खरीद-फरोख्त में लगी है और जनता को लूट रही है।” उनका आरोप था कि वर्तमान व्यवस्था लोगों को तकलीफ दे रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
निगम ऑफिस का घेराव पटवारी के नेतृत्व में करीब दो हजार कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सिविक सेंटर से रैली के रूप में आगे बढ़े। लेकिन नगर निगम ऑफिस के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोका। इस पर कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास किया। आखिरकार, आधे घंटे की कोशिशों के बाद एडीएम को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस प्रदर्शन ने मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दों को फिर से उजागर किया है। कांग्रेस ने एकजुट होकर राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि वह जनता की समस्याओं का ध्यान दे।