लोकेशन -पूर्णियां
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
डीएम ने स्टेट टॉपर शिवांकर को किया सम्मानिमै ट्रिक की परीक्षा में बिहार में टॉप करने वाले शिवांकर कुमार को आज पूर्णियां के डीएम ने सम्मानित किया। समाहरणालय स्थित प्रज्ञान भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में डीएम कुंदन कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक देकर स्टेट टॉपर शिवांकर के अलावा जिला में बॉयज और गर्ल्स में टॉप करने वाले टीकापट्टी हाई स्कूल के माधव श्री हरी और गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया की तनु कुमारी को भी सम्मानित किया।
डीएम ने कहा कि काफी ग़रीबी के बावजूद इन बच्चों ने अपने टैलेंट और परिश्रम के बदौलत पूरे बिहार में टॉप कर जिला का नाम रोशन किया है। डीएम ने कहा कि इस बार पूर्णिया जिला में पहली बार मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए उन्नयन बिहार लाइव क्लासेस चलाया गया था। जिसका इन छात्रों को काफी फायदा मिला है। टॉपर शुभंकर ने भी उन्नयन बिहार के टेस्ट परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । आगे चलकर उसने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में टॉप किया । वहीं शिवांकर ने कहा कि उनकी इस सफलता में उन्नयन बिहार का बड़ा योगदान है । उन्नयन बिहार के माध्यम से उसने क्रैश कोर्स कर काफी फायदा उठाया है । उन्होंने इस सम्मान के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके माता-पिता ने काफी परिश्रम कर उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। गौरतलब है की शिवांकर के पिता संजय विश्वास एक प्राइवेट स्कूल और कोचिंग में पढ़ते हैं । साथ ही मां कुमकुम देवी सिलाई कढाई कर अपने बच्चों की परवरिश करती है। उनकी सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है।