पीआरडी जवान को लोहे की रॉड से पीटकर हत्या, यूपी पुलिस के एसओ पर गिरी गाज

 जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र छितौनी कस्बे पीआरडी जवान रमाकांत की हत्या के मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया है. मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के पहले थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था. जिसमें पहले ही एक सिपाही को सस्पेंड किया जा चुका है और फिर एसपी संतोष मिश्रा ने हनुमानगंज एसएचओ अजय पटेल को लाइन हाजिर भी कर दिया है. जटहा के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी को हनुमानगंज थाने का प्रभार मिला है.

बता दें कि 9 नवंबर को हनुमानगंज थानाक्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवान की हत्या कर दी गई थी.रात में एक सरफिरे को टोकने पर लोहे की छड़ से सिर पर वार कर हत्या की गई थी. उनके साथ एक कांस्टेबल सत्यवान यादव और पीआरडी के दूसरे जवान आनंद तिवारी को तैनात किया गया था. लेकिन घटना के समय दोनो पीआरडी के जवान तो मौके पर थे लेकिन सिपाही सत्यवान मौजूद नहीं था.

इस मामले में एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा ने लापरवाह सिपाही सत्यवान यादव को पहले ही सस्पेंड कर दिया है. जब रविवार शाम मृतक पीआरडी जवान रमाकांत का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया तो परिजनों ने दरवाजे पर ही रोक लिया. थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय कुमार पटेल को हटाते हुए इनकी जांच करा कार्यवाही की मांग की. परिजनों ने एसओ पर तहरीर बदलनेवाने का भी आरोप लगाया है.

कुशीनगर जिले के एसपी संतोष मिश्रा ने हनुमानगंज के थानाध्यक्ष अजय पटेल को लाइन बुला लिया है. जटहा थाने के एसएचओ ओमप्रकाश को हनुमानगंज का प्रभारी बनाया है. इनके साथ जटहा थाने पर उप निरीक्षक मनोज वर्मा को कमान सौंपी है.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े