फोगिंग और लार्विसाइड छिड़काव न होने पर सीडीओ ने व्यक्त की नाराजगी,विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट रजत श्रीवास्तव
गाज़ीपुर, 24 जुलाई 2024 । मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन कार्यालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने अभियान के सफल संचालन एवं विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। सहयोग संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ के द्वारा किये गए मॉनिटरिंग फीडबैक पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मॉनिटरिंग में नगर पंचायत सादात और सैदपुर में फागिंग शून्य एवं लार्विसाइड छिड़काव की स्थिति अत्यंत कम पाए जाने पर बेहद नाराजगी व्यक्त की। फागिंग मशीन खराब होने की बात पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादात और सैदपुर को फागिंग मशीन की तत्काल मरम्मत करवाकर शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त अन्य विभागों को भी अल्प उपलब्धि वाले विकास खंडों में प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत उपलब्धि कराए जाने के लिए सुनिश्चित किया गया। सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं ताल-मेल से कार्य करने तथा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ को सपोर्टिव मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े