मणिकर्णिका घाट आए महंत संतोष दास सतुआ महाराज की अगुआई में महेश्वर दास महन्ताई चादर विधि से दी गई गद्दी।

गाजीपुर उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट रजत श्रीवास्तव

गाजीपुर, दिलदारनगर स्वामी हरिदास महाराज की सेवा समिति बाल रामदास कुटिया में हरिदास जी के चेला महेश्वर दास जी को मणिकर्णिका घाट ,वाराणसी मठ के महंत संतोष दास सतुआ महाराज द्वारा महंताई चादर विधि से गद्दी देने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बलराम दास कुटिया में महाराज हरिदास के स्वर्गवास हो जाने के बाद कुटिया को लेकर दो पक्षों में विवाद चला रहा था , लेकिन विवाद के बाद सहायक निबंध वाराणसी मंगलेश सिंह आदेश पर विवादित कुटिया के महाराज महेश्वर दास के पक्ष में फैसला दे दिया गया ।मणिकर्णिका घाट वाराणसी के महाराज संतोष दास सतुआ बाबा ने अपने साधु संतों के साथ बलिराम दास कुटिया पहुंचे और पहले से कब्जा किए गए कुटिया को कब्जे से हटाने का प्रयास किया । तो विवाद हो गया और इसकी जानकारी हुई तो मौके पर उप जिला अधिकारी संजय यादव सर्किल इंचार्ज अनूप कुमार सहित चार थाना के फोर्स पहुंची और हरिदास जी के चेला महेश्वर दास को कब्जा दिलाया गया और सुरक्षा को लेकर दो पुलिस की तैनाती दी गई ।इससंबंध मेंउपजिलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि बलिराम दास कुटिया में विवाद था जो निस्तारित किया गया है और हरिदास के चेला महेश्वर दास जी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े