रिपोर्ट – संजना प्रियानी
मध्य प्रदेश के उज्जैन में नानाखेड़ा क्षेत्र के होटल में बुधवार को पति पत्नी और वो का ड्रामा दिखाई दिया. दरअसल, यहां एक सरपंच को उसकी दूसरी पत्नी ने अन्य युवती के साथ देखा, तो उसने अपना आपा खो दिया. इस मौके पर महिला ने जमकर हंगामा करने के साथ ही युवती को पति के सामने ही पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए नानाखेड़ा पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.
हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि नीमच स्थित ग्राम सावन के सरपंच 45 वर्षीय जितेंद्र माली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंदौर रोड स्थित लाल गेट के पास एक होटल में रुके थे. माली अपनी दोस्त के साथ बुधवार को होटल से निकल कर कार में बैठ ही रहे थे, तभी उनकी दूसरी पत्नी ऊषा आर्य ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सड़क पर हंगामे का पता चलते ही नानाखेड़ा पुलिस तीनों को थाने ले गई. इधर, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें माली की पत्नी पति के बगल की सीट पर बैठी महिला मित्र को जमकर धुनाई करती हुई दिख रही है.
सरपंच माली की पहली शादी सपना माली के साथ करीब 20 वर्ष पहले हुई थी. लेकिन, इसके बाद माली करीब 15 साल से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उषा आर्य के साथ रह रहा है. सरपंच माली के दोनों से दो-दो बच्चे है. अब अपने आप को सरपंच की दूसरी पत्नी बताने वाली उषा का आरोप है कि जितेंद्र आंगनवाड़ी में काम करने वाली युवती से तीसरी शादी करना चाहता है. इसके चलते वो दोनों पत्नियों के साथ मारपीट भी करता रहता है.