लखनऊ डेस्क रिपोर्ट
यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूस गिरफ्तार
छंगा नाम से भारतीय नौसेना के कर्मचारियों व शिपयार्डों में काम करने वाले प्राइवेट व्यक्तियों को बहला फुसला कर, धन का लालच देकर ले रहा था जानकारी नौ सेना के गोपनीय व संवेदनशील सूचना isi को दी जा रही जानकारी राम सिंह निवासी ग्राम रमवापुर थाना पिपराइच गोरखपुर isi के संपर्क में था-ats
पाकिस्तानी महिला जासूस को दे रहा था खुफिया जानकारी राम सिंह के बैंक खात में हो रही थी फंडिंग पूछताछ में बताया कि आज 3 वर्ष से फेसबुक व्हाट्सअप तथा कथित पाकिस्तानी महिला जासूस कीर्ति कुमारी के संपर्क में है राम सिंह, गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में पार्ट टाइम वर्कर के तौर पर करता है काम नौ सेना के युद्धक जहाजों में इनसुलेशन लगाने का करता है काम शिपयार्ड में नेवी के युद्धक जहाज आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस विक्रान्स आते थे राम सिंह ने isi के एजेण्ट को युद्धक जहाजो की फोटो भेजी थी जिसके बदले में isi एजेंट ने की फंडिंग