डेस्क रिपोर्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वीं लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए सरकार को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश से चुने गए 8 सांसदों और 2 राज्यसभा सांसदों को शपथ दिलाई गई.
मौजूदा सरकार में नंबर 1 और नंबर 2 उत्तर प्रदेश से ही सांसद चुने गए हैं. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वह वाराणसी से सांसद चुने गए हैं. मोदी साल 2014 से वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा लखनऊ से सांसद चुने गए राजनाथ सिंह ने मोदी के बाद शपथ ली.
यूपी से ही राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, पीलीभीत से सांसद चुने गए जितिन प्रसाद, महाराजगंज से सांसद- पंकज चौधरी, अपना दल सोने लाल की नेता और मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल, गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा और बासगांव से सांसद कमलेश पासवान को राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
राजनाथ सिंह के अलावा सभी अन्य सांसदों ने राज्य मंत्री की शपथ ली है.