शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर राज्य सरकार ने व्यापारियों-किसानों के साथ किया विश्वासघात,शंभू बॉर्डर खुलवाने लेकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों व किसानों के साथ होलसेल कपड़ा मार्केट के कर्मचारियों को अभियान में किया जाएगा शामिल

हरियाणा ,अम्बाला
रिपोर्ट – सुरिन्द्र भरद्वाज

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर राज्य सरकार ने व्यापारियों-किसानों के साथ किया विश्वासघात
 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष जैन बोले राज्य सरकार की खुल गई पोल, शंभू बॉर्डर खोलने की बजाय सुप्रीमकोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस ने किया बड़ा हमला, कहा व्यापारियों व किसानों को लेकर सरकार की नीयत में खोट
 शंभू बॉर्डर खुलवाने लेकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों व किसानों के साथ होलसेल कपड़ा मार्केट के कर्मचारियों को अभियान में किया जाएगा शामिलशंभू बॉर्डर खोले जाने के खिलाफ राज्य सरकार के सुप्रीमकोर्ट में जाने पर कांग्रेस ने इसे व्यापारियों व किसानों के साथ विश्वासघात करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर आए फैसले को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दिए जाने से भाजपा सरकार एक्सपोज हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब छह महीने में सरकार ने कभी शंभू बॉर्डर को खोलने की कसरत ही नहीं की। सरकार को न तो किसानों की आवाज सुनाई दी न ही बर्बाद होते व्यापारियों का दर्द उसके कानों तक गया। शंभू बॉर्डर बंद होने से धक्के खा रहे राहगीरों की मुश्किलें भी कभी सरकार को नहीं दिखी। जैन ने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार बॉर्डर खोलने के लिए खिलाफ सुप्रीमकोर्ट पहुंची है उससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार शंभू बॉर्डर खोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि छह महीने से बॉर्डर पर बैठकर किसान शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के इशारे पर उनके रास्ते में भारी भरकम बैरिकेड लगा दिए। किसानों के पांवों को छलनी करने के लिए नुकीलें कीलों के जाल बिछा दिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने कभी शंभू बॉर्डर बंद नहीं किया। हरियाणा सरकार ने ही केंद्र के इशारे पर बॉर्डर को सील किया हुआ है। जैन ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को 7 दिन में हाइवे खोलने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो पहले ही आशंका जताई थी कि राज्य सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाएगी। अब यह आशंका भी सच साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से अब शंभू बॉर्डर बंद होने से प्रभावित व्यापारियों के साथ आम जनता व किसानों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

होलसेल कपड़ा मार्केट बंद होने के कगार पर

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जैन ने कहा कि अंबाला की होलसेल कपड़ा मार्केट पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां करीब 3 हजार से ज्यादा दुकानें हैं। हर साल हरियाणा पंजाब के बीच कपड़े का करोड़ों का कारोबार होता है। उन्होंने बताया कि शंभू बॉर्डर बंद होने से अब यह मार्केट बंद की कगार पर है। इनके सामने व्यापार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। अगर बार्डर न खुला तो अंबाला शहर की होलसेल कपड़ा मार्केट पर ताला लग जाएगा। तमाम कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे। साथ में दस हजार से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।

सरकार के खिलाफ शुरू किया अभियान

शंभू बॉर्डर तत्काल खुलवाने के लिए इस मुहिम में व्यापारियों को जोड़ने के लिए कांग्रेसी नेता रोहित जैन की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया। जैन ने कहा कि इस अभियान में आम जनता के साथ व्यापारियों व दुकानदारों भी शामिल किया जाएगा। जैन ने कहा कि भाजपा की राज्य में बेशर्म सरकार है जोकि जानबूझकर व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली है। यह सरकार पहले ही किसान विरोधी साबित हो चुकी है। इसी वजह से पहले दिल्ली में किसान तीन काले कानूनों के खिलाफ एक साल तक सड़कों पर बैठे रहे। अब शंभू बॉर्डर पर किसानों को डेरा डालने पर मजबूर किया गया। जैन ने कहा कि मुहिम में शामिल हजारों लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा ताकि राज्य सरकार की नींद खुल सके।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े