बुलंदशहर
रिपोर्ट.. इलियास अली
बुलंदशहर: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग पर हरिद्वार की ओर से पवित्र गंगा जल लेकर पैदल यात्रा कर रहे शिवभक्तों की राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा चिकित्सा सेवा लगातार जारी है। हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ और हापुड़ के उपरांत अब बुलंदशहर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ता सेवा प्रदान कर रहे हैं।
संस्था द्वारा 10 साल से निरंतर संचालित चिकित्सा सेवा के क्रम में इस वर्ष के अभियान के पांचवे दिन बुधवार को भी बुलंदशहर से गुलावठी रोड, स्याना रोड, मामन रोड, खुर्जा रोड आदि क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर हजारों कांवड़ियों का उपचार किया।
राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि बुलंदशहर से अलग अलग दिशा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर संस्था की 4 टीमें सेवा में लगी हैं, जो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा से लौट रहे कांवड़ियों के पांव के छालों और घावों की मरहम पट्टी करते हुए, कमर दर्द, पैर दर्द, सिरदर्द, पेट खराब, बुखार, आंखों में जलन, आदि समस्याओं का प्राथमिक उपचार कर उनके शारीरिक कष्टों को कुछ कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि तक चलने वाली राष्ट्र चेतना मिशन की चिकित्सा सेवा टीम में अध्यक्ष हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, आशू पंडित, निशांत जादौन, प्रयाग अग्निहोत्री, ललित चौहान,आदि सम्मिलित हैं।