डेस्क रिपोर्ट

लखनऊ: कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सांसद कंगना रनौत  के बयान को लेकर विवादित बात कही है। किसानों को लेकर कंगना की टिप्पणी के बारे में अजय ने कहा कि वह हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली देने का काम करती हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। इसके पहले राहुल गांधी ने भी बगैर नाम लिए कंगना और भाजपा पर निशाना साधा था।

यूपी कांग्रेस की बागडोर संभाल रहे अजय राय ने कंगना को लेकर कहा कि वह बेफिजूल बयानबाजी करती रहती हैं। हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली और गोली देने का काम करती हैं। वो बांग्लादेश की बात कर रही हैं लेकिन यह बताएं कि भाजपा की सरकार ने वहां के कितने हिंदुओं को यहां शरण दी? कितने हिंदुओं के लिए शिविर लगाए गए।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘कंगना ने किस स्पेशल कैमरे से देख लिया कि वहां पर रेप और मर्डर की घटनाएं हो रही थीं। कंगना ने किसानों को ही नहीं, बल्कि हम सबको गाली दी है। मोदीजी और नड्डाजी से कहना चाहता हूं कि कंगना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। माफी मांगने और बयान से किनारा करने से ही केवल काम नहीं चलेगा।’
दरअसल एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बातचीत के दौरान कहा कि अगर देश में एक मजबूत सरकार न होती तो देश में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते थे। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से किसान बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में बैठे थे, आगे चलकर हालत पड़ोसी मुल्क जैसी हो सकती थी।

इस बयान पर हड़कंप मचते ही भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत के स्टेटमेंट से खुद को अलग कर लिया और एक पत्र जारी कर चेतावनी भी दी। इस बयान पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा कि किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है।

राहुल ने लिखा कि 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है। ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े