नई दिल्ली। देश की प्रमुख डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक के मंच पर 15.5 करोड़ यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) हैंडल्स यानी ऑनलाइन’ लेन-देन के पते हैं। कंपनी के प्रथम सार्वजनिक निर्गम के सिलसिले में नियामक के पास जमा कराए गए विवरण के अुनसार पेटीएम यूपीआई हैंडल्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लारा बनाए गए हैं। इसका उपयोग पैसा भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारतीय राष्टÑीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से प्रमाणित भुगतान सेवा और यूपीआई लेनदेन के लिये जारीकर्ता बैंक है। कंपनी ने हाल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिये बाजार नियामक सेबी के पास जमा विवरण पुस्तिका का हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के मंच पर 15.5 करोड़ यूपीआई हैंडल्स यानी ऑनलाइन’ भुगतान के पते हैं। डिजिटल भुगतान में तेजी के साथ खुदरा एवं बड़े व्यापारियों की दुकानों पर यूपीआई के जरिये भुगतान में बढ़ोतरी हो रही है। बयान में परामर्शदाता कंपनी रेड सीयर के हवाले से कहा गया है, पेटीएम पेमेंट्स बैंक 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 17.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा यूपीआई लाभार्थी बैंक था। बयान के अनुसार 31 मार्च, 2021 तक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास 52 अरब रुपए से अधिक जमा के साथ 6.4 करोड़ बचत खाते थे। इसमें भागीदार बैंकों में बचत खाते, चालू खातें, मियादी जमा और वॉलेट में उपलब्ध राशि शामिल है।