नई दिल्ली : कोरोना मामलों में एक बार फिर कमी देखी गई है. पांच दिनों बाद 30 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 26,115 नए कोरोना केस आए और 252 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 34,469 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8,606 एक्टिव केस कम हो गए.
India reports 26,115 new #COVID19 cases, 252 deaths & 34,469 recoveries in last 24 hrs, says Health Ministry
Total Cases: 3,35,04,534
Total Active cases: 3,09,575
Total Recoveries: 3,27,49,574
Total Death toll: 4,45,385Total vaccination: 81,85,13,827 (96,46,778 in 24 hrs) pic.twitter.com/CzL8Ugj7lq
— ANI (@ANI) September 21, 2021
मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 3,09,575 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3,27,49,574 लोग रिकवर हो चुके हैं. Mohfw के अनुसार कोविड के चलते 4,45,385 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस में 8,606 की कमी आई है. वहीं देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 81,78,68,213 खुराक दी जा चुकी है और सोमवार को 96,46,778खुराक दी गई. कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.
कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा
- 14 सितंबर- 27,176
- 15 सितंबर- 30,570
- 16 सितंबर- 34,403
- 17 सितंबर- 35,662
- 18 सितंबर- 30,773
- 19 सितंबर- 30,256
- 20 सितंबर- 26,115
अब तक दी गई 81,85,13,827 खुराक में से 61,01,36,609 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 20,77,31,604 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. भारत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई थी. वहीं ICMR के अनुसार सोमवार को 14 लाख 13 हजार 951 सैंपल्स की जांच हुई वहीं अब तक 55 करोड़, 50 लाख, 35 हजार 717 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 15692 नए मामले
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,692 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 24 हजार 185 जबकि मरने वालों की संख्या 23,683 हो गयी है. प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लेागों की संख्या 22,223 थी जिसके बाद में राज्य अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 43,32,897 पर पहुंच चुकी है. नए मामलों में 64 संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी हैं.
81 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 सितंबर तक देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 96.46 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.72 फीसदी है. एक्टिव केस 0.95 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.