कोरोना की जंग में आगे आई फोर्स मोटर्स , महाराष्ट्र को दिए 50 एम्बुलेंस

महाराष्ट्र.कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां इन दिनों मदद के लिए आगे आ रही हैं। ऐसे में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने भी महाराष्ट्र सरकार के लिए 50 ट्रैक्स एम्बुलेंस मुहैया करवाए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए इन एम्बुलेंस की तैनाती नांदेड़ जिले में की है।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि इन एम्बुलेंस को एक मई को सेवाओं में लगाया था और इनका उपयोग राज्य के नांदेड़ जिले के सभी हिस्सों में संक्रमितों को लाने और ले जाने में किया जाएगा। ये एम्बुलेंस सभी नवीनतम नियमों के अनुरूप हैं और स्वास्थ्य विभाग, सरकारी अस्पतालों समेत आपातकालीन सेवाओं के लिए उचित है।

फोर्स मोटर के सेल्स एंड मार्केटिंग के अध्यक्ष आशुतोष खोसला ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि नांदेड़ प्रशासन ने जिले के सभी हिस्सों से मरीजों की सहायता के लिए फोर्स प्लेटफॉर्म पर अपना भरोसा जारी रखा है। हम हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत करने और कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए इस नेक पहल का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हैं।’’

फोर्स मोटर ने कहा कि ट्रैक्स एम्बुलेंस एक मजबूत और विश्वसनीय एम्बुलेंस है, जो सभी इलाकों में कारगर है। इन एम्बुलेंस को अगली पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

महिन्द्रा ने भी कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की मदद के लिए बोलेरो पिकअप ट्रक का इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से कंपनी ऑक्सीजन डिलिवरी कर रही है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने इसका नाम “Oxygen on Wheels” रखा है और इससे जरूरतमंदों और अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े