एनडीए को इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली
लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, एनडीए के खाते में 292 सीटें आई हैं. इस बार किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. एनडीए को इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली है. उसने 234 सीटों पर दर्ज की है. अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं. जब किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो ऐसी परिस्थिति में इन 17 सांसदों का रोल अहम हो सकता है. ये सांसद सरकार का भविष्य भी तय कर सकते हैं.
2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं
लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस बार किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं. ऐसे में अब सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं. जेडीयू के खाते में 12 और टीडीपी के खाते में 16 सीटें आई हैं. दोनों को मिलाकर कुल 28 सीटें होती हैं, जो मौजूदा परिस्थिति में बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं.
नजर सिर्फ इन्हीं दोनों पार्टियों के कदम पर नहीं टिकी हैं, उन निर्दलीय सांसदों और पार्टियों पर भी टिकीं जो ना एनडीए का हिस्सा है और ना इंडिया गठबंधन का. ऐसे सांसदों का आंकड़ा 17 है. ये सांसद भी सरकार का भविष्य तय कर सकते हैं.