मध्य प्रदेश ,महू
रिपोर्ट – संजना प्रियानी
महू में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
मिठाई दिलाने के बहाने पड़ोसी किशोर ले गया था साथ, पुलिस ने लिया हिरासत में
महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करीब 3 वर्षीय मासूम के साथ शनिवार को पड़ोस में रहने वाले किशोर ने दुष्कर्म किया। जख्मी हालत में भागते हुए बच्ची उसकी मां के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। जानकारी अनुसार अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहने वाली बालिका को पड़ोस में ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किशोर ने मिठाई दिलाने के बहाना बनाया था।
मिठाई खिलाने का दिया था लालच
बच्ची की मां ने बताया कि मेरी छोटी बेटी जख्मी हालत में रोते हुए आई और बोली कि मुझे पड़ोस में रहने किशोर ने मिठाई दिलाने के बहाने लेकर गया था। किशोर उसे डैम के पास से सटे डिग्री कॉलेज की दीवार के पास ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। इसके बाद मैं अपनी बच्ची और मुंह बोली बुआ के साथ डोंगरगांव चौकी पहुंचे। इसके बाद पुलिस हमें अस्पताल लेकर आई है।
नाबालिग है शराब पीने का आदी
बच्ची की मां ने बताया पड़ोस में रहना वाला लड़का भी नाबालिग है और शराब पीने का आदी है। लड़के की मां की मौत हो चुकी है। घर में सिर्फ उसका पिता है, जो मजदूरी करता है।