पटरी पार करते ट्रेन की चपेट में आई युवती, मौत ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे वह पलट गया।

मध्य प्रदेश,इंदौर
रिपोर्ट – संजना प्रियानी

पटरी पार करते ट्रेन की चपेट में आई युवती, मौत

इंदौर | लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात 8.30 बजे पटरी पार करते समय एक युवती इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक मृतका का नाम भानुप्रिया रिंगे (20) निवासी शिवाजी नगर है। उसने इधर उधर देखा नहीं और पटरी पार करने लगी। उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया था। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक पलटते ही उसे डंपर टकराया, ड्राइवर की मौत- उधर, महू क्षेत्र में चलते समय ट्रक अचानक पलट गया। उसके ठीक पीछे आ रहा डंपर संभल नहीं सका और ट्रक से टकरा गया। हादसे में डंपर चालक पवन सिंह की दबने से मौत हो गई। किशनगंज पुलिस के अनुसार घटना फोर लेन स्थित टिही गांव पुलिया के पास की है। ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे वह पलट गया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े