बेडिया से दिलीप बिरला की रिपोर्ट
बेड़ियां/ हरियाली महोत्सव के अन्र्तगत एक पौधा माँ के नाम को लेकर पुरे प्रदेश मे हर कोई बड़ चड़ कर हीस्सा ले रहे उसी के तहत टोकसर गौमुख घाट के पास सतगुरू धाम आश्रम पर जनप्रतिनिधियों एव राजेश चौधरी के जन्म दिन के अवसर पर वृक्षारोपण कर 51 पोधे लगाये एव उन्हे सरक्षित रखने का संकल्प लिया। आश्रम के संत महेश चैतन्य ने बताया की वर्तमान में पेड़ो के कम होने की वजह से गर्मी बढ़ रही है। मौसम का चक्र बिगड़ा हुआ है इस समस्या का समाधान केवल वृक्ष लगाना ही है। जैसे राजेश चौधरी ने अपने जन्म दिन पर पौधे लगाएं वैसे सभी को अपने अपने जन्म दिन पर और अपने अपने माता पिता की स्मृति में एक पौधा लगाना चाइए। और उसकी देखभाल करे। तब तक देखभाल करे जब तक पौधा वृक्ष न बन जाए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद, सनावद नागर पालिका अध्यक्ष इंदर बिर्ला, पूर्व विधायक जगदीश मोरानिया, सरपंच ओम पटेल, बाबूलाल चौधारी, मुकेश साद, महावीर बिरला, श्रीचंद मालविया, गुरुदयाल बिरला, गोपाल, भैयालाल जगाती, सहीत गणमान्य एव उपस्थित थे।