मुंबई
मात्र 48 वर्ष की उम्र में ‘सास भी कभी बहू थी’ फेम टीवी एक्टर विकास सेठी की मौत मौत हो गई. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताई जा रही है. इस गंभीर के कुछ खास लक्षण हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में
टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. ये मनहूस खबर मशहूर टीवी एक्टर विकास सेठी की मौत की है. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताई जा रही है. जी हां, ‘सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे टीवी शो में विकास ने खूब वाहवाही लूटी थी. मात्र 48 वर्ष की उम्र में विकास का यूं जाना चिंता की बात है. विकास सेठी अपने पीछे अपनी पत्नी जाह्नवी सेठी और अपने जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं.
बता दें कि, लाइफस्टाइल से जुड़ी यह बीमारी हर उम्र के लोगों को अपनी आगोश में ले रही है. इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है. हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरह की मौत को अचानक मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से कुछ दिन पहले ही कुछ लक्षण दिखने लगते हैं. यदि इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. आइए जानते हैं हार्ट अटैक से पहले शरीर में कौन-कौन से संकेत दिखते हैं?
हार्ट अटैक से पहले शरीर देता है ये खास संकेत
सांस लेने में दिक्कत: मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक के सबसे कॉमन लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ होना भी शामिल है. अक्सर सांस लेने में दिक्कत का सामना करना खतरे की तरफ इशारा कर सकता है. इन लक्षणों के साथ-साथ अगर आप अनिद्रा की समस्या से भी जूझ रहे हैं तो भी हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ सकता है.