युवती ने बात करना किया बंद तो भड़क गया युवक, घर में घुसकर किया ऐसा कांड निकली चीख

रिपोर्ट – संजना प्रियानी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात हुई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे इटारसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था। वहीं, गोली लगने से घायल युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दरअसल, यह घटना सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के दूधिया बड़ गांव की है। मंगलवार की देर रात एक युवक युवती के घर में घुसा और उसके पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, युवती को गोली मारकर आरोपी युवक तुरंत फरार हो गया।गोली लगने से घायल युवती को गंभीर हालत में सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान नमन रैकवार के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नमन पीड़ित युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। दोनों धार जिले के पीथमपुर में एक फाइनेंस कंपनी में साथ काम करते थे। हालांकि तीन महीने पहले युवती पीथमपुर छोड़कर हरदा आ गई थी। वह यहां एक नई फाइनेंस कंपनी में काम करने लगी थी। इसके साथ ही उसने नमन से बात करना बंद कर दिया था।युवती ने जब नमन से बात करना बंद किया तो वह नाराज हो गया। उसने नर्मदापुरम पहुंच कर खौफनाक कदम उठाया। वह युवती के यहां पहुंचा और उसके घर में घुसकर उसे गोली मार दी। इसके बाद वह यूपी भागने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ गया, जहां पुलिस ने उसे इटारसी स्टेशन पर पकड़ लिया।रेफर होकर जिला अस्पताल आई घायल युवती को लेकर डॉक्टर शिवेंद्र चंदेल ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने कहा कि युवती का एक्स-रे और सीटी स्कैन के जरिए पता लगाया जा रहा है कि कहीं अंदरूनी चोटें तो नहीं हैं। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उसकी कंडीशन देखने के बाद ही भोपाल रेफर करने का फैसला लिया जाएगा।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े