अभिनेता जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्मों में से एक, सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग पूरी कर ली है और अपनी आगामी फिल्म अटैक पर काम कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से, जॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और फैंस के लिए वे अपनी फिल्म अटैक से तस्वीरें साझा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले, अभिनेता ने एक बाइक पर बैठकर और फिल्म अटैक कि क्रू से बात करते हुए तस्वीर शेयर कि थी. अब, उन्होंने एक्शन चेज़ सीक्वेंस की एक वीडियो साझा की है जहां वह बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म अटैक से शेयर किया वीडियो
आप देख सकते हैं कि जॉन बाइक चला रहे हैं और कैमरा क्रू उनका शूट कर रही है. अपने शूट के दौरान वे बाइक काफी तेज चला रहे हैं. वीडियो से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि जॉन अपना एक्शन सीन शूट कराते हुए काफी उत्सुक हैं. जॉन के सभी फैंस अच्छे से जानते हैं कि उन्हें बाइक्स का कितना शौक है. इस वीडियो के जरिए अभिनेता ने अपनी फिल्म अटैक के साथ अपने फैंस के लिए आने वाले एक टीजर को भी दर्शया है.
वीडियो को शेयर करते हुए जॉन ने कैप्शन में लिखा, “स्टनिंग, एक्शन, बाइक्स, अटैक” उन्होंने इस कैप्शन के साथ आग वाली इमोटिकॉन का भी इस्तेमाल किया हैं. जैसे ही जॉन ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वैसे ही उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते नजर आएं. जहां एक यूजर ने लिखा, “हम बेसब्री से आपकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं” वहीं दूसरे यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन बनाए.
हालांकि कई यूजर्स ने जॉन की ये कहते हुए क्लास भी लगाई है कि वो हेलमेट क्यों नहीं पहन रहे हैं. बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर जॉन को ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें पिंकविला के मुताबिक फिल्म अटैक के कुछ सीन के लिए जॉन इसी महीने नई दिल्ली में शूट करेंगे. जिसके बाद वे फिल्म पठान की शूटिंग जारी रखेंगे. बता दें फिल्म पठान में उनके साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अहम किरदार निभाएंगे. उनकी फिल्म अटैक में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म लक्ष्य राज आनंद द्वारा डायरेक्ट की जा रही है और इस फिल्म को प्रोडूस जॉन अब्राहम, जयंतीलाल गड़ा और अजय कपूर करेंगे.