लापरवाही ने इंदौर में फिर लगा दिया रविवार का लॉकडाउन…

इंदौर | इंदौर में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगने जा रहा है। कोविड-19 नियमों का पालन न करने से रोज मिल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर 300 के पार पहुंच चुकी है। यह नियमों लापरवाही की वजह से हुआ है। प्रशासन और नगर निगम अब नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती कर रहा है। 14 से ज्यादा संस्थानों और दुकानों को इंदौर नगर निगम के दलों ने शुक्रवार को सील किया। कहीं बिना मास्क लगाए काम कर रहे लोग दिखे, तो कहीं शारीरिक दूरी रखे बगैर काम हो रहा था।

जोन-3 में बालाजी कढ़ी-फाफड़ा और गुजरात कढ़ी-फाफड़ा दुकान पर कर्मियों व ग्राहकों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर दोनों दुकानें सील की गई। स्कीम-54 पीयू4 स्थित बजाज फाइनेंस के आफिस में मौजूद ज्यादातर कर्मी बिना मास्क लगाए काम करते पाए जाने पर संस्थान सील किया गया।
जोन-8 में महालक्ष्मी नगर में दत्त केमिस्ट व चाय-सुट्टा बार सील किए गए।

जोन-9 की टीम ने 56 दुकान स्थित चाय-सुट्टा बार को सील किया। पाटनीपुरा क्षेत्र में अन्नपूर्णा ड्रेसेस में बड़ी संख्या में बिना मास्क के ग्राहक मौजूद थे। इस संस्थान को टीम किया।

जोन-11 में महारानी रोड स्थित जैन इलेक्ट्रिकल्स, भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित जाहरा ब्यूटी शाप
जोन-12 में राजवाड़ा चौक 20 शिव विलास पैलेस स्थित शोभा वस्त्रालय सील किया।

जोन-13 के टावर चौराहा स्थित चायसुट्टा बार, जोन-15 में रणजीत हनुमान रोड चारू मेडिकल स्टोर, नरेंद्र तिवारी मार्ग फूटी कोठी रोड स्थित पार्श्वनाथ पान सदन सील किया।

कलेक्टोरेट चौराहे के पास जेएमबी संस्थान को भी सील किया। सी21 माल स्थित पिज्जा हट खुला था। शिकायत पर अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई सहित निगम अधिकारी पहुंचे और संचालक पर जुर्माना लगाया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े