बारिश को करें खुल कर एन्‍जॉय, ऐसे कपड़े पहनें मिले आराम और दिखें खूबसूरत

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में बारिश की फुहारें जहां तन को भिगोती हैं और मन को अच्‍छी लगती हैं, वहीं इसमें भीग जाने और कपड़े गंदे हो जाने के कारण फैशन और स्टाइल से समझौता करना पड़ता है. मगर मौसम कोई हो इसमें फैशनेबल दिखने के साथ आपके कपड़े आरामदायक भी हों और आपको अलग, खूबसूरत दिखाएं यह भी जरूरी है. ऐसे में बरसात के दिनों में भी कपड़ों का चुनाव सावधानी से करना चाहिए. कपड़े ऐसे हों जो शरीर के लिए आरामदेह महसूस हों और उमस भरे मौसम में इनसे शरीर को सुकून मिले. ऐसे में मानसून में किस तरह के कपड़े आपके तन की शोभा बढ़ाने के साथ आपको आराम भी पहुंचाएंगे,

कॉटन को दें अहमियत

बरसात के मौसम में आप सूती कपड़े पहनें तो ज्‍यादा आराम मिलेगा. वहीं सिथेंटिक कपड़ों से दूरी बना लें. हालांकि इस मौसम में आप फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े भी चुन सकते हैं. यह देखने में बहुत अच्‍छे लगते हैं.

नाइलॉन फेब्रिक पहन सकते हैं

बारिश के मौसम में कॉटन के अलावा आप नायलॉन फेब्रिक के कपड़े भी पहन सकते हैं. ये आरामदायक होते हैं. वहीं ये पानी से भीगने पर जल्‍दी सूख भी जाते हैं.

स्किन टाइट कपड़े पहनने से बचें

बरसात में भी अक्‍सर लड़के और लड़कियां स्किन फिटिंग के कपड़े पहने दिख जाते हैं. इस मौसम में इनसे बचना चाहिए. भीगने पर इन्‍हें उतारना मुश्किल हो जाता है. वहीं इतनी फिटिंग में होने पर इनमें गर्मी भी लगती है.

चटक रंग भाएगा सबको

बरसात के मौसम में चटक रंग के परिधानों को अहमियत दे सकते हैं. इस समय नीले, लाल, गुलाबी, पीले और ऐसे ही अन्‍य रंगों का चुनाव कर सकते हैं. वहीं इस मौसम में सफेद कपड़े पहनने से बचें. भीगने के बाद यह देखने में अच्‍छे नहीं लगते वहीं इन पर दाग भी जल्‍दी लगते हैं जिन्‍हें छुड़ाना आसान नहीं होता.

करें स्कार्फ या स्टॉल का इस्‍तेमाल

बरसात में आप सलवार और पटियाला पहनती हैं तो शॉर्ट कुर्ती के साथ लैगिंग या चूड़ीदार पायजामा पहन सकती हैं. वहीं लंबे चौड़े दुपट्टों को संभाले रखने में दिक्‍कत हो तो स्कार्फ या स्टॉल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

पहनें वह जो कंफर्टेबल महसूस कराए

अधिकतर युवा जींस पहनना पसंद करते हैं. इसमें वे कंफर्टेबल महसूस करते हैं. मगर बारिश के मौसम में जींस भीगने के बाद काफी भारी हो जाती है और इससे आपको अनकंफर्टेबल महसूस होगा. इसलिए इस मौसम में इसे न पहनें.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े