मुंबई। टीवी जगत की ‘छोटी बहू’ और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक पिछले 12 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और कई हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। 26 अगस्त 1987 को हिमाचल में जन्मीं रुबीना दिलैक आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने साल 2006 में मिस शिमला प्रतियोगिता में भाग लिया था और जीत का ताज अपने नाम किया था। रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। रुबीना एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।
बिग बॉस में लिया हिस्सा
रुबीना दिलैक ने टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था। इसके 14वें सीजन में रुबीना कई मशहूर सेलेब्स के साथ नजर आईं थीं। यहां तक कि उनके पति अभिनव भी इस शो का हिस्सा थे। रुबीना दिलाइक ने ‘बिग बॉस 14’ के लिए 5 लाख प्रति हफ्ते के हिसाब से चार्ज किये थे। वह बिग बॉस 14 की दूसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं। रुबीना दिलैक ने ‘बिग बॉस 14’ की ट्राफी के साथ 38 लाख का विनिंग प्राइस भी अपने नाम किया था।
बिग बॉस के घर में उनके द्वारा पहने हुए कपडे फैशन स्टेटमेंट बन गए। यूके के एक अखबार ईस्टर्न आय के द्वारा रुबीना दिलैक को टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियाई महिलाओं की लिस्ट में 26 वें स्थान पर रखा गया था।
‘छोटी बहू’ से की थी करियर की शुरूआत
रुबीना को शुरू से ही अभिनय में दिलचस्पी थी ऐसे मे उन्होंने छोटे पर्द पर सीरियल ‘छोटी बहू’ से कदम रखा। इस शो में रुबीना की अदायगी को काफी पसंद किया गया। इसके बाद रुबीना ने ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘तू आशिकी’ जैसे कई शो में काम किया।
किन्नर बहू का किरदार
रुबीना ने ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में भी काम किया है। इस शो में उन्होंने एक किन्नर बहू का किरदार निभाया था। आम तौर पर ऐसे चैलेंजिंग रोल करना हर अभिनेत्री के बस की बात नहीं होती है लेकिन रुबीना ने इस किरदार को स्वीकारा और फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई।
गणपति उत्सव में हुआ प्यार
रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। यहीं इस कपल की दोस्ती और फिर प्यार हो गया। अभिनव और रुबीना ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था। जिसके बाद दोनों ने 21 जून 2018 को शिमला में शादी की थी।
कभी डिप्रेशन का शिकार भी रही हैं रुबीना
रुबीना ने बिग बॉस- 14 के एक एपिसोड में डिप्रेशन, सुसाइडल थॉट्स और गुस्से के बारे में बात की थी। यहां तक की एक्ट्रेस ने इस समस्या को अपने असफल रिश्ते का एक कारण भी बताया। रुबीना ने कहा था कि, ‘मेरे माता-पिता से मेरे संबंध उतने अच्छे नहीं थे। मुझे गुस्से की समस्या थी और आत्महत्या की प्रवृत्ति भी थी। मेरा रिश्ता टूटने का भी यही कारण था।