नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhavan) का लोकार्पण किया. यह भवन बेहतर नौकरी की इच्छा रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाएगा. पाटीदार समाज द्वारा बनाया गया यह कॉम्प्लेक्स छात्रों को उचित दर पर ट्रेनिंग, बोर्डिंग, लॉज की सुविधाएं प्रदान करेगा. लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का भी जिक्र किया.
Lokarpan of Sardardham Bhavan has been done on an important date. It's 9/11 today, a date that is remembered in the history of the world as an attack on humanity… but the same date also taught us about humanitarian values: PM Modi pic.twitter.com/OPWTbjCOew
— ANI (@ANI) September 11, 2021
PM Narendra Modi launches Sardardham Bhavan, Ahmedabad, via video conferencing. Gujarat CM Vijay Rupani and Deputy CM Nitin Patel also present alongside pic.twitter.com/DNCcCm9jQk
— ANI (@ANI) September 11, 2021
सरदारधाम भवन का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा है और शौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्योहार के अवसर पर हो रहा है.” पीएम मोदी ने शिकागो में दिए गए स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था. आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित करवाया था.
‘आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा’
अमेरिका में 20 साल पहले हुए 9/11 आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें इन आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा तो साथ ही मानवीय मूल्यों के लिए पूरी आस्था के साथ प्रयास भी करते रहना होगा. मालूम हो कि आज के दिन ही 20 साल पहले अल-कायदा ने अमेरिका में सबसे वीभत्स आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें तकरीबन 3 हजार लोगों की जान चली गई थी.
अहमदाबाद के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ”आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब देश ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है. गुजरात तो अतीत से लेकर आजतक साझा प्रयासों की धरती रही है. आजादी की लड़ाई में गांधीजी ने यहीं से दांडी मार्च की शुरुआत की थी. इसी तरह खेड़ा आंदोलन में सरदार पटेल के नेतृत्व में किसान, नौजवान, गरीब की एकजुटता ने अंग्रेजी हुकूमतों को झुकने पर मजबूर कर दिया था.”
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे सरदारधाम फेज- II गर्ल्स हॉस्टल का भूमि पूजन भी किया. कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे. पीएमओ ने बताया कि सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है.
सरदारधाम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अहमदाबाद में पहले चरण का निर्माण 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया गया है. यह अहमदाबाद-गांधीनगर सीमा क्षेत्र में वैष्णोदेवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है. कॉम्प्लेक्स के परिसर में आधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. गर्ल्स हॉस्टल 2,000 लड़कियों को ठहरने की सुविधा प्रदान करेगा. सरदारधाम में 1,600 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं, 1,000 कंप्यूटर सिस्टम के साथ ई-लाइब्रेरी, उच्च तकनीक वाली कक्षाएं, जिम, ऑडिटोरियम, हॉल, 50 लग्जरी कमरे आदि जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.