तालिबान ने अफगान क्रिकेट बोर्ड के चीफ को हटाया, नसीबुल्लाह हक्कानी को दी कमान

काबुल : अफगानिस्तान में सरकार बनाने के बाद तालिबान पूरी तरह मनमानी कर रहा है. अब तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया (मुख्य कार्यकारी निदेशक) को हटा दिया है. उसकी नए तालिबान से जुड़े सदस्य को यह कमान सौंपी गई है. अबतक हामिद शिनवारी अफगान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी निदेशक थे. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी है कि उन्हें तालिबान ने हटा दिया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी नसीबुल्लाह हक्कानी (नसीब खान) के नए मुख्य कार्यकारी निदेशक (CEO) बनने का ऐलान कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हामिद शिनवारी को तालिबान के नए गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई अनस हक्कानी ने हटाया है. हामिद शिनवारी लिखते हैं कि उनको हटाए जाने की वजह नहीं बताई गई है, बस इतना बताया गया है कि उनकी जगह नसीबुल्लाह हक्कानी को अफगान क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी निदेशक बनाया जा रहा है.

नसीबुल्लाह हक्कानी कौन है फिलहाल साफ नहीं
अफगान क्रिकेट बोर्ड का नया चीफ नसीबुल्लाह हक्कानी कौन है? मतलब क्या वह सिराजुद्दीन हक्कानी का कोई रिश्तेदार है? यह फिलहाल साफ नहीं है. बता दें कि सिराजुद्दीन हक्कानी FBI की वॉन्टेड लिस्ट में है. पिछले 20 साल में काबुल में हुए कई बड़े हमलों के बारे में FBI उसे ढूंढ रही थी.

खेलों पर कंट्रोल करने के तालिबान के फैसले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विरोध हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने पिछले हफ्ते अफगान टीम के साथ एक मैच कैंसल कर दिया था. अफगान ने खेलों में महिलाओं पर बैन लगाने की बात कही है, इसके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा किया था.

तालिबान ने अफगान पर कब्जे के बाद जो अंतरिम सरकार बनाई है, उसमें कई मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शामिल हैं. इसमें गृहमंत्री आतंकियों के नेटवर्क का मुखिया है. रक्षामंत्री के पिता ने खुद तालिबान की नींव रखी थी. कार्यवाहक पीएम मोहम्मद  हसन अखुंद खुद UNSC की आतंकियों की लिस्ट में शामिल है.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े