सरकार ने बजट पेश होने के एक दिन पहले ही जनवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जनवरी 2022 के लिए 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया. ये चौथा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.
दिसंबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये रहा था. नवंबर में कुल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था. जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15% अधिक रहा है. और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25% अधिक पोस्ट किया गया. जनवरी 2022 के महीने में 31.01.2022 को दोपहर 3 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व 1,38,394 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,016 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 35,181 करोड़ रुपये सहित) है. आपको बता दें सबसे ज्यादा जीएसटी क्लेक्शन अप्रैल 2021 में देखने को मिला था. अप्रैल 2021 में 1,39,708 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्ट किया गया था.
केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को जनवरी 2022 में 18,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा भी जारी किया. जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15% अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25% अधिक है. महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 26% अधिक था और राजस्व घरेलू लेनदेन से (सेवाओं के आयात सहित) पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 12% अधिक है.
यह चौथी बार है जब जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. दिसंबर 2021 में 6.7 करोड़ ई-वे बिल सृजित किए गए, जो नवंबर 2021 में सृजित 5.8 करोड़ ई-वे बिलों की तुलना में 14% अधिक है. आर्थिक सुधार, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई जीएसटी बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी राजस्व में सकारात्मक रुझान जारी रहेगा.