प्रो कबड्डी लीग : पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा के बीच रोमांचक मुकाबले मिले हैं देखने को, पायरेट्स लेना चाहेगी हार का बदला

बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 88वें मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना पटना पायरेट्स से होगा. दोनों टीमों का पिछले पांच मुकाबलों में एक जैसा प्रदर्शन रहा है, दोनों को 2-2 जीत मिली है और तीन-तीन हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पटना पायरेट्स 8 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, तो यूपी योद्धा 5 मैट जीतकर छठे स्थान पर है.  टीमें इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. हालांकि यूपी योद्धा की लगातार तीन हार उनके लिए चिंता का विषय बन गया है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी योद्धा

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करने वाली यूपी योद्धा रेडिंग विभाग में पूरी तरह फ्लॉप रही थी और उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी थी. नीतेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह की तिकड़ी अभी भी सबसे मजबूट डिफेंस में से एक है. रेडिंग में श्रीकांत जाधव, परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल से फॉर्म में लौटने की उम्मीद है. पटना की डिफेंस के साथ रेडिंग विभाग काफी मजबूत है.

सचिन तंवर, मोनू गोयत और प्रशांत राय ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो नीरज कुमार, सुनील और मोहम्मद्रेजा चियानेह ने रेडर्स पर लगाम लगाने का काम किया है. गुमान सिंह और साजिन चंद्रशेखर पटना को और मजबूत कर रहे हैं. देखा जाए तो यूपी योद्धा के खिलाफ पटना पायरेट्स ज्यादा मजबूत लग रही है लेकिन यूपी की डिफेंस इतनी खतरनाक है कि अपने दम पर मैच का रुख पलट सकती है.

क्या कहते हैं आंकड़े

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें योद्धाओं ने 6 मैच जीते हैं, तो 4 बार ही यूपी योद्धा को पटना पायरेट्स से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच एक मुकाबला बराबरी पर भी समाप्त हुआ है, जबकि इन दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में यूपी योद्धा ने रोमांचक मुकाबले में एक अंक से जीत हासिल की थी.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े