*लखनऊ
ATM स्केमरो से हो जाए सावधान
राजधानी लखनऊ के ज्यादा तर ATM पर स्केमरो का कब्जा
ATM स्केमर नई तकनीक के जरिए से भोली भाली जनता के साथ कर रहे हैं बड़ा स्केम
ATM मशीन की विड्रोल विंडो को हार्ड बोर्ड लगा कर ब्लाक कर देते है
ATM मशीन से पैसा निकालने पर कस्टमर के अकाउंट से पैसा तो कट जाता है लेकिन विड्रोल विंडो से पैसा बाहर नहीं आता
जैसे ही कस्टमर ATM से बाहर जाता है वैसे ही स्कैमर ATM के अंदर आता है और बड़ी ही आसानी से हार्ड बोर्ड हटाकर पैसा निकाल लेता है
नया मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत रॉयल मैरिज हॉल के पड़ोस में एसबीआई ATM का सामने आया है
जहां कल रात 12 बजे के आस पास दो लोगों के साथ ATM स्केमरो ने घटना को अनजान दिया है
वही एक कस्टमर का जब मशीन से पैसा नहीं निकला तो उसने मशीन का बाहरी पैनल खोला तो देखा विड्रॉल विंडो पर हार्ड बोर्ड लगा है कस्टमर ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया