एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस: अब स्मार्टफोन ही होगा आपकी गाड़ी की चाबी, गूगल ने पेश किया OS एंड्रॉयड 12 का फर्स्ट बीटा वर्जन; जानें इसके बारे में

नई दिल्ली। अब हर समय आपको अपने साथ कार की चाबी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां Google ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 के दौरान अपकमिंग मोबाइल OS एंड्रॉयड 12 के फर्स्ट बीटा वर्जन को पेश किया। जिसमें नया UI, बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स, नया क्लॉक एनिमेशन, नए आइकन, नया मीडिया विडगेट, रिडिजाइन्ड ब्राइटनेस स्लाइडर और कई नए सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद होंगे। इन नए फीचर्स में से एक डिजिटल कार-की भी है। जिससे एंड्रायड यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपनी कार की चाबी के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस key को वह शेयर भी कर सकते हैं।

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वो कार मैन्युफैक्चरर्स के साथ एंड्रॉइड 12 में एक नई डिजिटल कार Key डेवलप करने के लिए काम कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अपनी एंड्रॉयड ऑटो इनेबल्ड कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर पाएंगे। अभी के लिए, Google चुनिंदा Smartphones जैसे Google Pixel और Samsung Galaxy में इस Digital Car Key का फीचर पेश करेगी। इस फीचर का इस्तेमाल सबसे पहले BMW i4 Electric Car में किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे अन्य कार निर्माता इसका इस्तेमाल करेंगे।

कैसे काम करती है चाबी
यह Digital Key नई Ultra Wide Band (UWB) तकनीक का उपयोग करती है जो एक छोटे रडार के रूप में कार्य करती है। NFC इनेबल्ड कार मॉडल्स में कार के डोर पर सिर्फ फोन को टैप कर कार को अनलॉक किया जा सकता है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट ये भी लिखा है कि चूंकि ये पूरी तरह से डिजिटल है ऐसे में अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार को आपकी कार की जरूरत है तो Key को सेफ्टी के साथ रिमोटली शेयर भी किया जा सकता है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े