नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणाएं की है। उन्होंने अपने इस बजट भाषण के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुडी कई बड़ी घोषणाए की। खास बात यह है की सरकार ने इस बार पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के मॉनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट की जरूरत है। इसके लिए सरकार बिल लाने की तैयारी में है। इस इंस्टीट्यूट पर 20 हजार करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। जिससे 5 लाख करोड़ रुपए का लैंडिंग पोर्टफोलियो 3 साल में बनाया जा सके।
- इसके अलावा पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मॉनेटाइज करने पर ध्यान दिया जाएगा। नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च होगी। इसमें डैशबोर्ड बनाया जाएगा जिससे इस मामले में हो रही तरक्की पर नजर रखी जा सकेगी।
- नेशनल हाईवेज अथॉरिटीज भी अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करेंगी। रेलवे भी फ्रेट कॉरिडोर को मॉनेटाइज करेगी। आगे जो भी एयरपोर्ट बनेंगे, उनमें भी मॉनेटाइजेशन पर ध्यान दिया जाएगा।