चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने केंद्र के बाहर किया पहला स्पेसवॉक

बीजिंग। चीन के नए अंतरिक्ष कक्षा केंद्र के बाहर 2 अंतरिक्ष यात्रियों ने पहला स्पेसवॉक किया। उन्होंने 50 फीट लंबे रोबोटिक हिस्से का इस्तेमाल कर केंद्र के बाहर कैमरे व अन्य उपकरण स्थापित किए। लियू बोमिंग व तांग होंगबो को सरकारी टीवी चैनल ने एयरलॉक (एक छोटा कक्ष जिसके सभी ओर के दरवाजे कसकर बंद होते हैं, जिससे गुजरकर भिन्न वायुदाब के अन्य क्षेत्र में पहुंचा जाता है) से बाहर आते हुए दिखाया। चालक दल के तीसरे सदस्य, कमांडर निए हाइशेंग अंतरिक्ष यान के भीतर ही रहे। स्पेसवॉक अंतरिक्ष यान से बाहर निकलकर अंतरिक्ष में की जाने वाली शारीरिक गतिविधि को कहा जाता है।

लियू और तांग ने लगभग 7 घंटे का समय बिताया

चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, लियू व तांग ने केंद्र के बाहर करीब 7 घंटे का समय बिताया। ये अंतरिक्ष यात्री 3 महीने के मिशन के लिए चीन के तीसरे कक्षीय केंद्र पर 17 जून को पहुंचे थे। यह उस महत्वकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत मई में मंगल ग्रह पर रोबोट रोवर भेजा गया था। उनका यह मिशन ऐसे वक्त में हो रहा है जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है।

2022 के अंत तक 11 प्रक्षेपणों की योजना

लियू, निए और तांग शेनजोओ कैप्सूल में सवार होकर 17 जून को पहुंचे थे। रविवार को लियू ने रिमोट से नियंत्रित हिस्से के छोर पर अपने पैर टिका दिए थे, जिससे वह जगह से हिले नहीं। उन्होंने उपकरण स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल व अन्य साधनों का इस्तेमाल किया। चीनी अंतरिक्ष एजेंसी 2022 के अंत तक 11 प्रक्षेपणों की योजना बना रही है, ताकि 70 टन के केंद्र तक 2 और मॉडयूल भेजे जा सकें। तीनों ही सेना के पायलट हैं।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े