सीधी बस हादसा: 51 लोगों की मौत, 4 लोग लापता, आज मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे निरीक्षण

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिर गई। बस में 62 लोग सवार थे। जिनमें से 51 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिए गया था। 4 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे निरीक्षण करने रामपुर नैकिन घटना स्थल जाएंगे। इस दौरान वह मृतक एवं पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे।

घटनास्थल पर 600 जवान तैनात 

जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर तक शव बरामद किए गए है। वहीं दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके लिए 600 जवान तैनात किए गए हैं। दूसरे दिन रेस्क्यू का दायरा बढ़ाते हुए सीधी, सिंगरौली, सतना और रीवा से भी पुलिस बल बुलाया गया है। दूसरे दिन रेस्क्यू का दायरा भी बढ़ा दिया गया है और अब लगभग 35 किलोमीटर के दायरे में लापता लोगों की तलाश जारी है।

पोस्टमॉर्टम के लिए कम पड़े डॉक्टर
एक के बाद एक 51 शव मिलने से पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुर नैकिन में डॉक्टर कम पड़ गए। जिसके बाद जिले के अलग-अलग हिस्सों से डॉक्टरों को बुलाया गया। तब जाकर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। दूसरी ओर अभी 4 लोग मिसिंग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी के बहाव के चलते कुछ शव बह गए हैं।
रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही एक महिला, एक लड़की और उसके भाई ने सात लोगों को बचा लिया था। इसी बीच बस का ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया  था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े