पेरिस। दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। इसके साथ जोकोविच टेनिस के इतिहास में 2 बार सभी 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉय इमरसन और रॉड लेवर के नाम था। लेवर ने 1969 में यह रिकॉर्ड बनाया था। जोकोविच ने इससे पहले 2016 में यह खिताब जीता था। सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 13 बार यह खिताब जीता है। जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर और राफेल नडाल से सिर्फ 1 ग्रैंड स्लैम पीछे हैं। फेडरर और नडाल के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं।
क्रेज्सिकोवा ने फ्रेंच ओपन के सिंगल्स के बाद डबल्स का खिताब भी जीता
फ्रेंच ओपन में अपना पहला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के एक दिन बाद बारबोरा क्रेज्सिकोवा ने रविवार को युगल स्पर्धा की ट्रॉफी भी अपने नाम की। इसी के साथ वह 2000 में मैरी पीयर्स के बाद रोलां गैरां में एकल और युगल खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। चेक गणराज्य की क्रेज्सिकोवा ने हमवतन कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर वुमन्स डबल्स फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को आसानी से 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। क्रेज्सिकोवा ने सिनियाकोवा के साथ तीसरी मेजर ट्राफी जीती और डबल्स की रैंकिंग में टॉप पर वापसी की। क्रेज्सिकोवा और सिनयाकोवा की रोलां गैरां में यह दूसरी ट्रॉफी है, जिन्होंने 2018 में भी यहां युगल खिताब जीता था।