RBI के एक्शन से इस बैंक का और टूटा स्टॉक, 4 महीने में ही 2150 से गिरकर 600 रुपये से नीचे पहुंचा शेयर

डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 communications के शेयर  में भारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी बना रहा. इससे निवेशकों का नुकसान और बढ़ गया. इस बिजनेस वीक के दूसरे सत्र में 13.37 फीसदी तक की गिरावट के साथ कंपनी के स्टॉक ने नए हिस्टोरिकल लो को छू लिया. इससे पिछले सत्र में भी कंपनी का शेयर करीब 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के बाद से लगातार कंपनी का शेयर लुढ़क रहा है.

600 रुपये से नीचे आया शेयर

NSE पर दिन के कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर का दाम एक समय में 584.55 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. यह इस स्टॉक का हिस्टोरिकल लो है. हालांकि, बाजार बंद होने के समय इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला और यह शेयर 85.80 रुपये यानी 12.71 फीसदी की गिरावट के साथ 589 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

BSE पर कंपनी का स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान गिरकर 585 रुपये के स्तर पर आ गया. बाजार बंद होने के समय इसका भाव 592.40 रुपये पर रहा. इस तरह BSE पर कंपनी के शेयर के दाम में सोमवार के मुकाबले 82.95 रुपये यानी 12.28 फीसदी की टूट देखने को मिली.

निवेशकों को हो चुका है भारी नुकसान

One97 communications के शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर, 2021 को हुई थी. कंपनी के शेयर का भाव 2,150 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से गिरकर 584.55 रुपये पर आ चुका है. इस लिहाज से देखा जाए तो पेटीएम का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को प्रति शेयर अब तक 1,565.45 रुपये का भारी नुकसान हो चुका है. कंपनी ने छह शेयरों का लॉट साइज तय किया था. इस तरह प्रति लॉट साइज निवेशकों को 9392.7 रुपये का नुकसान हो चुका है.

आरबीआई की कार्रवाई पड़ी भारी

लिस्टिंग के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा था. दूसरी ओर, शुक्रवार को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान कर दिया. इस वजह से पिछले दो सत्र में कंपनी के शेयरों के भाव में इतनी बड़ी गिरावट आई है.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े