भोपाल। भोपाल में रहने वाले एक युवक ने पहले तो एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ तीन साल तक लिव-इन में रहा और जब शादी की बात आई तो युवक ने इनकार कर दिया। इस बात से नाराज युवती ने युवक के खिलाफ कोलार थाने में ज्यादती और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
दरअसल, कोलार इलाके में प्रायवेट कंपनी में काम करने वाली युवती अपने सहकर्मी के साथ तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही। इस दौरान युवक ने उसके साथ ज्यादती की, लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय युवती ललिता नगर में रहती है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है।
कंपनी में दफ्तर में हुई थी दोस्ती
करीब तीन साल पहले कंपनी के दफ्तर में ही युवती की मुलाकात दीपक बंजारी नाम के युवक से हुई थी। इसी दौरान उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया तथा मोबाइल पर बात करने लगा। जल्द ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। अफेयर के दौरान ही उसने युवती को शादी का झांसा दिया। युवती ने भी शादी के लिए अपनी सहमति दे दी। दोनों के बीच सहमति बन जाने के बाद वे लिव-इन रिलेशन में साथ में रहने लगे। इस दौरान उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती जब भी शादी करने की बात कहती थी तो वह बात को टाल देता था। उसका कहना था कि अभी उसके पास अच्छी नौकरी नहीं है इसलिए शादी की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। इसी तरह की टालमटोल करने के साथ ही वह युवती के साथ ज्यादती भी करता रहा। पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाल तो उसने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।