HP ने भारत में लॉन्च किए दो नए लैपटॉप, सिंगल चार्ज में 16 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी

नई दिल्ली। HP ने भारत में Envy सीरीज में अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। HP Envy 14 (2021) and HP Envy 15 (2021) में 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये अभी विंडोज 10 होम पर चल रहे हैं मगर इन्हें विंडोज 11 में अपग्रेड किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इन लैपटॉप में सिंगल चार्ज में 16.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके साथ ही एचपी ने HP Creators Garage कम्युनिटी का भी एलान किया है।

HP Envy 14 और Envy 15 की कीमत

HP Envy 14 (2021) की कीमत भारत में 1,04,999 रुपए से शुरू है। वहीं HP Envy 15 (2021) की कीमत 1,54,999 रुपए से शुरू है। दोनों लैपटॉप नैचरल सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं। इन्हें एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन पोर्टल के अलावा देशभर के रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और मल्टी-ब्रैंड स्टोर्स से खरीदा सकता है। जल्द ही डिवाइसेज को amazon और flipkart समेत दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन लैपटॉप पर 15 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

HP ENVY 14 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। जिसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग, 1,920×1,080 पिक्सल रिजोल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह लैपटॉप 100 प्रतिशत sRGB, कलर कैलिबरेशन और डेल्टा E<2 कलर ऐक्युरेसी ऑफर करता है। लैपटॉप में 16जीबी DDR4 रैम के साथ 512GB SSD दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी 11th जेनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दे रही है।

इस लैपटॉप को कंपनी ने खासतौर से क्रिएटिव सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के लिए ऑप्टिमाइज किया है। इनमें वे टूल और सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं, जिन्हें क्रिएटर्स यूज करते हैं। लैपटॉप में IR थर्मल सेंसर के साथ पतले ब्लेड वाले फैन और हीट पाइप दिए गए हैं, जो इसे इस्तेमाल के दौरान गर्म नहीं होने देते। यह लैपटॉप विंडोज 10 होम ओएस के साथ आता है और इसे साल के अंत तक विंडोज 11 अपडेट मिल जाएगा।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए एक थंडरबोल्ट 4 के साथ एक यूएसबी टाइप-C, दो यूएसबी टाइप-A पोर्ट और एक HDMI 2.0 दिया गया है। लैपटॉप में आपको हेडफोन और माइक्रोफोन के लिए एक ही जैक मिलेगा। दमदार साउंड के लिए लैपटॉप में Bang & Olufsen का ड्यूल स्पीकर सिस्टम दिया गया है। फिंगरप्रिंट रीडर से लैस इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 720 पिक्सल का एचडी कैमरा लगा है। लैपटॉप का वजन 2.59 किलोग्राम है और 63.3Wh बैटरी के साथ आता है।

HP ENVY 15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

HP Envy 15 (2021) में 15.6-इंच का Full HD (1,920×1,080 पिक्सल) WLED-बैकलिट IPS डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स ब्राइटनेस है। लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 3060 के साथ 11th जेनरेशन इंटेल कोर i9 प्रोसेसर दिया गया है।

लैपटॉप 32GB की DDR4 रैम और 2टीबी तक की SSD के साथ आता है। इसमें दी गई बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 16.5 घंटे तक का बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, दो यूएसबी टाइप-C थंडरबोल्ट 3, दो यूएसबी टाइप-A, HDMI और मल्टी फॉर्मैट मीडिया रीडर दिया गया है। इस लैपटॉप में भी आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक वेबकैम मिलेगा। इसका वजन 2.148 किलोग्राम है।

 

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े