अगर कोरोना काल में है पैसे की कमी, तो क्रेडिट कार्ड के जरिए करें बिल पेमेंट

नई दिल्ली. देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना काल में अक्सर लोगों को पैसे की कमी पड़ ही जाती है. ऐसे में आप अपने दोस्तों से या परिजनों से पैसे उधार लेते हैं. अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए पैसे नहीं हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे कि आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

Paytm Wallet बैलेंस से भी कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते समय क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन पेटीएम के नए फीचर की वजह से आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करना होगा. हालांकि क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर 2.07-3.07 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज देना होता है.

  • Paytm ऐप ओपन करें और All Service पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद Monthly Bills पर क्लिक करने पर आपको Credit Card Bill का ऑप्शन दिखेगा.
  • अगर आप पहली बार किसी कार्ड का पेमेंट करना चाह रहे हैं तो Pay Bill For New Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करें.
  • अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद पेटीएम वॉलेट बैलेंस के जरिए पेमेंट करें. खास बात है कि वॉलेट बैलेंस से पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगता है.

Mobikwik के जरिए क्रेडिट कार्ड का यूज कर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

  • Mobikwik ऐप ओपन करें और Recharge & Pay Bills पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Credit Card का ऑप्शन दिखेगा.
  • अगर आप पहली बार किसी कार्ड का पेमेंट करना चाह रहे हैं तो Pay Bill For Other Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद कार्ड नंबर डालकर अमाउंट दर्ज करें.
  • अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस के जरिए पेमेंट करें. हालांकि मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस से पेमेंट करने पर 1.77 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लगता है. उदाहरण के लिए 1000 रुपये का क्रेडिट कार्ड का बिल वॉलेट/क्रेडिट कार्ड से भरने के लिए आपको 1017.70 रुपये लगेगा.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े