स्लो गूगल क्रोम से हैं परेशान तो मिनटों में कर सकते हैं ठीक…

गूगल का क्रोम ब्राउज़र दुनिया के सबसे लोक्रप्रिय ब्राउज़र कहे तो ये बात गलत नहीं होगी. विकिपीडिया पर विभिन्न वेब ट्रैफिक एनालिस्ट्स के आंकड़ों के अनुसार क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउज़र है. क्रोम ब्राउज़र हम अपने कंप्यूटर के साथ-साथ स्मार्टफोन पर भी इस्तेमाल करते है. लेकिन लगातार इस्तेमाल करते करते क्रोम ब्राउज़र काफी धीमा काम करने लगता है. अगर आप भी अपने इंटरनेट (Internet) सर्फ करते समय इस प्रॉब्लम का सामने कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे चंद मिनटों में आप अपने क्रोम ब्राउज़र को फास्ट और सिक्योर बना सकते है…

किसी भी ब्राउज़र को जब हम इस्तेमाल करते है तो ब्राउज़र हमारे द्वारा विजिट किए गए वेबसाइट के कुछ फाइल्स और इमेजेज को ब्राउज़र आपके लोकल डिवाइस पर सेव करता है, ताकि अगली बार जब आप उस वेबसाइट पर विजिट करें तो वेबसाइट फास्ट लोड हो सके. कंप्यूटर की भाषा में इस स्टोरेज को ‘Cache memory’ कहते है.

जब आप अपने ब्राउज़र के Cache में स्थित बेकार की फाइल्स को क्लियर नहीं करते, तो आपके ब्राउज़र का Cache memory का साइज बड़ा हो जाता है और नतीजन आपका ब्राउज़र स्लो वर्क करता है. ऐसे में आइए हम आपको बताते है कि कैसे आप अपने ब्राउज़र के Cache मेमोरी को क्लियर सकते हैं.

क्रोम ब्राउज़र के Cache को क्लियर करने के आसान स्टेप्स

  • अपने क्रोम ब्राउज़र के टॉप राइट में स्थित तीन डॉट्स पर क्लिक करे और Settings पर जाएं.
  • फिर आपको लेफ्ट साइड में बने मेन्यू में से Privacy and Security पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर Clear Browsing Data का ऑप्शन मिलेगा.
  • उसके बाद एक Pop-Up विंडो दिखेगा, यहां आप टाइम से लेकर बाकि अन्य विकल्प जैसे कि Save ब्राउज़र हिस्ट्री, सेव पासवर्ड्स, cache इमेज और अन्य फाइल्स, समय में आपको last hour, last 7 days, last 4 week और All टाइम जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिसे आपको सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको अपने पसंद के हिसाब समय और अन्य फैक्टर्स जैसे की browsing history, cookies को चुनकर clear data पर क्लिक कर दें
  • जितना पुराना डेटा आप क्लियर करेंगे आपका ब्राउज़र उतना ही फास्ट हो जाएगा.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े