IND vs PAK Live Match Score: रोहित-शुभमन की आक्रामक बल्लेबाजी जारी, विकेट की तलाश में पाकिस्तानी गेंदबाज

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs PAK Live Score: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

श्रीलंका में खराब मौसम को देखते हुए 10 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर, बारिश मैच में खलल डालती है तो हाई-वोल्टेज मैच अगले दिन वहीं, से मैच शुरू होगा, जहां से मैच रोका गया था।

लीग मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजी औसत रही थी। शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के आगे रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बेबस नजर आए थे। सुपर-4 में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को दमदार प्रदर्शन करना होगा।

Source: Jagran

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े