लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 127 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं। राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी यह ओवरआॅल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया। पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है। वहीं रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। पुजारा को एंडरसन ने 9वीं बार पवेलियन भेजा। सिर्फ लायन ने उनसे ज्यादा 10 बार पुजारा को आउट किया है। कप्तान विराट कोहली ने राहुल का अच्छा साथ दिया, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने जो रूट के हाथों कैच कराया। कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप हुई।
लॉर्ड्स पर भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए
राहुल से पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे यहां शतक जमा चुके हैं। वेंगसरकर ने यहां 3 शतक जमाए। अन्य बल्लेबाजों ने 1-1 शतक जमाया है। यहां शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का नाम आॅनर बोर्ड पर लिखा जाता है। साथ ही पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों का नाम भी आॅनर बोर्ड पर लिखा जाता है।
टेस्ट में 35 हजार गेंद फेंकने वाले पहले फास्ट बॉलर एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन से पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन ये तीनों स्पिन गेंदबाज हैं।