नई दिल्ली : पवित्र रिश्ता 2 के लीड एक्टर शाहीर शेख के घर किलकारियां गूंजी है. शाहीर शेख और रुचिका कपूर के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. शाहीर शेख पापा बन गए हैं. बेटी के जन्म के बाद कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है.
हालांकि अभी तक शाहीर शेख और रुचिका कपूर ने बेटी के जन्म की गुडन्यूज को ऑफिशियल नहीं किया है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, शुक्रवार रात को रुचिका कपूर ने बेटी को जन्म दिया. पिछले महीने शाहीर ने पत्नी रुचिका का बेबी शावर होस्ट किया था. बेबी शावर के फंक्शन में कपल के करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे. इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
शाहीर और रुचिका ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी. दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो रुचिका कपूर बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और क्रिएटव प्रोड्यूसर हैं. वहीं शाहीर शेख इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 में नजर आ रहे हैं. शो में वे मानव का किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में अंकिता लोखंडे उनकी लेडी लव बनी हैं. ये शो 15 सितंबर से जी5 पर प्रीमियर होगा.
हालांकि, फेमस टीवी शो ‘महाभारत’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर शाहीर ने अभी तक सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर नहीं की है. ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ स्टार ने नवंबर 2020 में रुचिका के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इस कपल को जम्मू में अपने करीबियों के लिए एक पार्टी रखनी थी, लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी की चलते ये आयोजन रद्द कर दिया था.
शाहीर से पहले मानव का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. अब सुशांत ने तो दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसे में शाहीर को मानव का पॉपुलर किरदार निभाने का मौका मिला है. शाहीर शेख टीवी के नामी एक्टर हैं. वे कई सुपरहिट शोज में काम कर चुके हैं.