लंदन की एक महिला को कभी जमकर चिढ़ाते थे लोग, अब उसका हुस्न देख हो जाती है बोलती बंद

खूबसूरत न होना कोई अपराध नहीं होता. न ही सम्मानजनक जीवन जीने के लिए ये अति आवश्यक माना गया है. फिर बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इसे जीवन की सबसे बड़ी कमी और खासियत के तौर पर देखते हैं. और जो इस मापदंड पर खरा न उतरे उसकी इतनी टांग खिंचाई कर देते हैं मानों उसे जीने का अधिकार ही न हो.

लंदन की कारा कोंडिट (Kara Condit) भी ऐसे ही हालातों का शिकार बनी. जहां उन्हें घर से बाहर निकलते ही भद्दे कमेंट्स करने वाले घेर लिया करते थे. उन्हें उनकी कमतर अपीयरेंस के लिए बहुत चिढ़ाते थे. मानों उन्होंने कोई बहुत बड़ी गलती कर दी हो. ऐसे लोगों ने उनका जीना हराम कर दिया था. पहले तो वो डरी, लेकिन फिर इसे चुनौती के तौर पर ले लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAZ ⚡️ (@karacondit)

धमकियों को माना चैलेंज

कारा अपने टीनएज में बेहद सामान्य रहा करती थीं. हल्का मेकअप, ढीले कपड़े और बहुत बेफिक्र अंदाज़ में रहने वाली कारा को उनके इसी अंदाज़ के लिए हीन भरी नज़रों से देखते थे लोग. उनकी खूबसूरत न होने के लिए बहुत बुरे और दिल तोड़ने वाले कमेंट्स से उसे हर रोज़ दो चार होना पड़ता था. कई बार तो उसे इन हेटर्स को धमकियां अंदर तक सहमा देती थी. मगर धीरे-धीरे उसे खुद को मजबूत किया. और इन सबकी बोलती बंद करने की ठानी. फिर तो कारा ने अपना लुक पूरी तरह बदल दिया. सबसे अच्छी बात ये रही की बिना किसी आर्टिफिशियल सपोर्ट और सर्जरी के कारा ने अपनी खूबसूरती को ज़बरदस्त निखारा जिसे देखने के बाद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया. कारा ने उन चिढाने वालों का शुक्रिया किया जिनकी बदौलत वो खुद को बदलने के लिए प्रेरित हुईं.

अब किसी मॉडल से कम नहीं लगती कारा

कारा की फिगर, उनका लुक, उनका अंदाज़ देख अब किसी को ये यकीन नहीं हो रहा कि ये वहीं लड़की है जिसे देखकर लोग उसपर भद्दे कमेंट्स और भली-बुरी बातें कहा करते थे. अपने मेकअप के साथ उन्होंने ड्रेसिंग स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया. बस इसी बदलाव ने उन्हें बदसूरत से खूबसूरत बनावायरल दिया. पहले बैगी स्टाइल के ढीले-ढाले कपड़ों में बेहद सामान्य नज़र आने वाली कारा अब किसी मॉडल से कम नहीं लगती. अब वो वहीं ड्रेसेज़ पहनना पसंद करती हैं जिसमें उनका फिगर पूरी तरह फ्लॉन्ट हो. मेकअप भी ऐसा जो उनकी खूबसूरती को और उभारे. हाल ही उन्होंने अपने ट्रान्सफॉर्म लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया Tiktok पर शेयर की तो फॉलोअर्स और देखने वालों की बाढ सी आ गई. कारा की न्यू स्टनिंग बिकिनी लुक को देखकर फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इनके नए ग्लैमरस अवतार को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े