मोरबी पुल हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताई संवेदना, जानिए क्या बोले?

गुजरात | गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर एक केबल सस्पेंशन पुल ढह गया, जिस कारण अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि वह मुश्किल समय में भारत के साथ खड़े हैं. हादसे में घायल हुए 100 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है.

एक सदी से भी ज्यादा पुराने पुल को व्यापक मरम्मत और नवीनीकरण के बाद पांच दिन पहले आम लोगों के लिए फिर से खोला गया था. हालांकि, पुल पर अत्यधिक संख्या में लोगों के होने से पुल टूट गया और हादसे में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आज पीएम मोदी भी घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मोरबी जाएंगे.

‘कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ’

बाइडेन ने इस हादसे को लेकर कहा, “आज हमारा दिल भारत के साथ है. पूरा अमेरिका गुजरात के लोगों के शोक में उनके साथ है और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पुल टूटने के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया. अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार हैं, हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंध हैं. इस कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे.”

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े